नई दिल्ली: सैमसंग ने आखिरकार भारत में अपना मोस्ट अवेटेड M सीरीज का स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया. स्मार्टफोन का नाम गैलेक्सी M10 और गैलेक्सी M20 है. दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च किया गया है. दोनों स्मार्टफोन्स में नॉच डिस्प्ले दिया गया है तो वहीं फोन इंफिनिटी V डिस्प्ले के साथ भी आता है. सैमसंग ने जहां दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है तो अब इन स्मार्टफोन्स की टक्कर ऑनर, रियलमी और शाओमी के बजट स्मार्टफोन्स से टक्कर होगी. इन स्मार्टफोन्स के साथ सैमसंग पहली बार लो बजट सेगमेंट में दूसरी कंपनियों को टक्कर देगी.



कीमत


Samsung Galaxy M10 (2GB RAM, 16 GB STORAGE)- 7,990 रुपये


Samsung Galaxy M10 (3GB RAM, 32 GB STORAGE)- 8,990 रुपये


दोनों वेरिएंट को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


Samsung Galaxy M20 (3GB RAM, 32 GB STORAGE)- 10,990 रुपये


Samsung Galaxy M20 (4GB RAM, 64 GB STORAGE)- 12,990 रुपये


इसके भी दोनों वेरिएंट को 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है


दोनों डिवाइस एमेजन इंडिया पर 5 फरवरी से उपलब्ध होंगे. ये इंफिनिटी वी-डिस्प्ले, अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ डुअल कैमरा और एक नया सैमसंग एक्सपीरिएंस यूएक्स से लैस होंगे. गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन में सैमसंग ने Exynos 7904 प्रोसेसर दिया है, जबकि एम10 में Exynos 7870 प्रोसेसर दिया है.



गैलेक्सी M10


गैलेक्सी एम10 में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि गैलेक्सी एम20 में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी मौजूद है. दोनों ही स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जो वाइड सेंसर के साथ आता है. गैलेक्सी एम10 में फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि एम20 में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ओरियो 8.1 पर आधारित यूआई मिलता है.



सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष असीम वारसी ने कहा, 'आज के युवा ऐसा स्मार्टफोन चाहते हैं, जो बेहद तेज हो, ज्यादा चले और बेहतरीन टेक्नॉलजी से लैस हो. यूजर्स को फोकस करना हमारे डीएनए का एक हिस्सा है और नई गैलेक्सी एम सीरीज उसी का एक अलग रूप है.'


गैलेक्सी M20


गैलेक्सी एम20 में एफएचडी प्लस 6.3 इंच का इंफिनिटी-वी डिस्प्ले है, जबकि गैलेक्सी एम10 में 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है. गैलेक्सी एम20 के 4जीबी प्लस 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपए है, जबकि 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपए है. गैलेक्सी एम10 के 3जीबी प्लस 32 जीबी वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपए और 2जीबी प्लस 16जीबी वेरिएंट की कीमत 7,990 रुपए है.